नई दिल्ली, जून 3 -- दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर पद पर 8 हजार भर्तियां निकलने जा रही हैं। इसके लिए जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को सौंपी गई है। जून से सितंबर तक भर्तियां निकाली जाएंगी। अगले साल तक प्रशिक्षण शुरू करने की योजना है, ताकि वह 2027 से पहले दिल्ली पुलिस में शामिल हो जाएं। जल्द विज्ञापन निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार, 185 थानों में केवल 20 से 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के चलते इलाके में अपराध नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है। इसलिए नई भर्तियां कर पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। अभी दिल्ली पुलिस में 356 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इनमें 186 सब इंस्पेक्टर और 170 आइसोलेटेड पोस्ट (रेडियो टेक्नीशियन, टेलीफोन एक्सचेंज ऑपरेटर, स्टेनोग्राफर, स्टोर क्लर्क...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.