पीटीआई, मई 28 -- दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। इसके तहत 24 आईपीएस अधिकारियों और 14 दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कई सीनियर अफसरों को इकाइयों और रेंजों में नए प्रभार सौंपे गए हैं। डेविड लालरिंगसांगा (1995 बैच) को पुलिस का स्पेशल कमिश्नर, SPUWAC और SPUNER- महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई के रूप में तैनात किया गया है। धीरज कुमार (2004 बैच) दिल्ली पुलिस अकादमी के डायरेक्टर (ज्वाइंट सीपी) के रूप में काम करेंगे। राज कुमार सिंह (2004 बैच) को ज्वाइंट सीपी प्रोविजनिंग और लॉजिस्टिक्स के तौर पर नियुक्त किया गया है। विजय कुमार (2007) को दिल्ली ...