नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, अमित झा दिल्ली पुलिस में सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर पद पर 8 हजार भर्तियां निकलने जा रही हैं। इसके लिए पुलिस की तरफ से पदों की संख्या के साथ भर्ती करने की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को सौंपी गई है। एसएससी द्वारा जून से लेकर सितंबर तक यह सभी भर्तियां निकाली जाएंगी। अगले साल तक इनका चयन कर उनका प्रशिक्षण शुरू करने की योजना है ताकि वह 2027 से पहले दिल्ली पुलिस में शामिल हो जाएं। एसएससी द्वारा जल्द ही इसका विज्ञापन निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस में लगभग 86 हजार पुलिसकर्मी काम करते हैं। इनमें से बड़ी संख्या सुरक्षा, बटालियन, पीसीआर वैन, ट्रैफिक आदि में तैनात हैं। वहीं दिल्ली के लगभग 185 थानों में केवल 20 से 25 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं। कई थानों में पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के च...