प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला के 7565 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। इनमें पुरुष के 5,069 और महिला के 2496 पद शामिल हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने इच्छुक अभ्यर्थियों से 21 अक्तूबर तक आवेदन मांगे हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 अक्तूबर है। आवेदन की त्रुटि संशोधन के लिए 29 से 31 अक्तूबर तक का मौका मिलेगा। एक जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 और 25 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसकी पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दिसंबर या जनवरी में प्रस्तावित है। परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिन्दी में ही होगी। आयोग ने साफ किया है कि पहले चरण का परिणाम घोषित होने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली में शारीरिक क्षमता एवं मापन परीक्षण (पीईएंडएमटी) आयोज...