मेरठ, दिसम्बर 27 -- घाट रोड स्थित कॉलेज में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान अचानक कंप्यूटर सर्वर डाउन हो गया। तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा स्थगित होने से नाराज अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया। एमआईआईटी कॉलेज में दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। तीसरी शिफ्ट में 93 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा केंद्र की पांच लैब में से लैब नंबर तीन और चार में जैसे ही परीक्षार्थी कंप्यूटर पर बैठे, अचानक सर्वर ठप हो गया। डेढ़ घंटे तक स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों का सब्र जवाब दे गया। इसी दौरान एसएससी के अधिकारी पहुंचे और छात्रों से उनके एडमिट कार्ड लेकर दूसरी लैब में शिफ्ट कराने की बात कही। शाम करीब छह बजे अधिकारियों ने अचानक परीक्षा स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी। इस पर अभ्यर्थियों ने हंगाम...