देवघर, मई 29 -- देवघर। साइबर अपराध के एक बड़े मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की एक टीम देवघर पहुंची है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में दर्ज एक साइबर ठगी मामले की जांच के दौरान मिले डिजिटल साक्ष्य देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में मिला । जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। हलांकि पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग पायी । बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक व्यवसायी से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। मामले की छानबीन के दौरान जिन मोबाइल नंबरों और बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ, उनका लोकेशन देवघर के रिखिया थाना के विभिन्न इलाकों से मिला। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने देवघर पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...