नई दिल्ली, मई 10 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो महीनों में जाली एनईपी सर्टिफिकेट को लेकर 7600 से अधिक चालान जारी किए। इस अवधि में 65 कमर्शियल वाहनों को जब्त भी किया गया है। एनईपी का प्रयोग प्रतिबंधित समय में गाड़ियों की आवाजाही के लिए किया जाता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दो महीनों में जाली प्रवेश निषेध अनुमति (एनईपी) प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिबंधित घंटों के दौरान दिल्ली में प्रवेश करने वाले 7600 से अधिक गाड़ियों के चालान काटे। इस दौरान 65 कमर्शियल वाहनों को जब्त भी किया गया। दिल्ली पुलिस ट्रैफिक हेडक्वार्टर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सत्यवीर कटारा ने बताया कि एनईपी प्रमाणपत्रों के दुरुपयोग और कमर्शियल वाहनों की अवैध आवाजाही के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक शिकायतों में बढ़ोतरी को देखते हुए मार्च...