मेरठ, जून 15 -- दिल्ली पुलिस ने जानी में दबिश देकर 70 लाख की चोरी के मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी का काफी माल भी बरामद हुआ है। देर शाम पुलिस दोनों महिलाओं को लेकर रवाना हो गई। जानी पुलिस के अनुसार, दिल्ली मॉडल टाउन स्थित एक अपार्टमेंट में अनिल पुत्र शिव दयाल का परिवार रहता है। 12 जून को पूरा परिवार घूमने निकल गया। वापस लौटा तो घर में चोरी हो चुकी थी। सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। लॉकर से भी कीमती सामान गायब था। सोने और चांदी के जेवरातों को मिलाकर करीब 70 लाख रुपये की चोरी बताई गई। मॉडल टाउन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ और तफ्तीश शुरु हो गई। शुरुआत में ही अनिल के घर काम करने वाली दो महिलाओं का जिक्र आया लेकिन अनिल के परिवार ने उनकी भूमिका से साफ इंकार कर दिया। इसके बावजूद पुलिस ने जांच के बिंदुओं में महिलाओं की...