नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में एक के बाद एक कई छापेमारी में तीन विदेशी नागरिकों समेत 10 कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 12 करोड़ रुपये के नारकोटिक्स जब्त किए गए। इसके अलावा पुलिस ने 40 और विदेशियों को पकड़कर डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच के जॉइंट पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तेलंगाना पुलिस और दिल्ली पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर इस जॉइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि नेटवर्क से जुड़े 40 विदेशी नागरिकों को भी डिपोर्टेशन की कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया है। यह भी पढ़ें- कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराने वाला गैंगस्टर दिल्ली से गिरफ्तार तीन महीने पहले, ते...