नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- दिल्ली की दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने कई सालों से भारत में अवैध रूप से रह रहे 25 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने अवैध झुग्गी बस्ती में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था। दोनों की निशानदेही पर कानपुर देहात में काम कर रहे उनके 23 रिश्तेदारों को पकड़ा गया। पुलिस अब इन्हें उनके देश भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या शर्मा के नेतृत्व में भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस टीमों ने 18 सितंबर को झुग्गी-बस्तियों और अनाधिकृत कॉलोनियों में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन अभियान चलाया। इस दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों 35 वर्षीय हसन शेख और 37...