नई दिल्ली। एएनआई, मई 23 -- राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऐक्शन लगातार जारी है। पुलिस द्वारा अब तक 121 अवैध प्रवासियों की पहचान और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद एफआरआरओ द्वारा उन्हें डिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने देश में अवैध प्रवेश की सुविधा प्रदान करने वाले सिंडिकेट के खिलाफ नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में एक एफआईआर भी दर्ज की है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(2), 336(3), 340(2), 61(2) और विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 और 14सी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध अप्रवासियों को कथित तौर पर घर किराए पर देने वाले पांच लोगों से भी पूछताछ की गई है। एक व्यक्ति को बीएनएस की धारा 35(3) के तहत नोटिस जारी किया ...