नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक प्राइवेट कॉलेज की 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहा डर्टी बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती दिल्ली पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी से 30 सवाल पूछे। इनमें से ज्यादातर सवालों के जवाब उसने नहीं दिए। वह बार-बार कहता रहा, मुझे कुछ याद नहीं है। यहां तक की अभी तक उसने आईपैड का पासवर्ड भी नहीं बताया है। यह भी पढ़ें- 'लड़कियों के बाथरूम में जाते.', दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में खोला चैतन्यानंद का राज दो घंटे तक की पूछताछ: पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार देर रात कोर्ट से आने के बाद चैतन्यानंद सरस्वती ने अपनी दवाइयों की मांग की। इसके बाद आरोपी लॉकअप के एक कोने में बैठ गया। चैतन्यानंद से करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान वह लगातार घबराहट होने की बात कहते...