सीवान, मार्च 5 -- सिसवन। थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक स्थानीय निवासी ओमप्रकाश का पुत्र सुशील कुमार है। वह दिल्ली के साकेत नगर ब्लॉक के फैजलपुर मंडावली के गली नंबर 3 में रहता है। दिल्ली पुलिस के एएसआई सचिन कौशिक ने बताया कि वहां पर इसके विरूद्ध चोरी व कई अन्य मामले दर्ज हैं। पुलिस इसे गिरफ्तार कर तहकीकात के लिए लाई थी। सिसवन पुलिस ने के सहयोग से उसके घर पर जाकर पूछताछ की गई और रेफरल अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...