उन्नाव, नवम्बर 20 -- अचलगंज। अचलगंज कस्बा निवासी भांग-मुनक्का व्यवसायी के आवास गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस से छापेमारी की। पुलिस ने करीब तीन घंटे की जांच पड़ताल की। हालांकि, अचलगंज थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि छापेमारी की सूचना से इनकार किया। दिल्ली पुलिस गुरुवार शाम बोलेरो से अचलगंज कस्बा पहुंची। कार से पांच सादी वर्दी पुलिस टीम सीधे कारोबारी के पुराने आवास पर गई। जीने से चढ़कर ऊपर पहुंची और नीचे परिसर के दो दुकानदारों को बुलवा कर उनकी उपस्थिति में तलाशी अभियान चलाया। कमरे में रखी अलमारियों को खुलवाकर तलाशी ली और जांच-पड़ताल की गई। करीब तीन घंटे तक छानबीन की कार्रवाई के बाद पुलिस टीम लौट गई। मामला दिल्ली कारागार में एक माह से बंद एक कारोबारी का बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान व्यवसायी के भाई व अन्य परिजन भी मौजूद रहे। छापेमारी करन...