रामपुर, जुलाई 11 -- दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स टीम ने बिलासपुर नगर में छापेमारी कर मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से दबिश दी और पूछताछ के बाद युवक को अपने साथ दिल्ली ले गई। गुरुवार शाम उपनिरीक्षक प्रवीण चौहान के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम कोतवाली बिलासपुर पहुंची। यहां प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह से औपचारिक मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से नगर में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया, जिसे पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। करीब एक घंटे तक चली पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस उसे साथ ले गई। टीम के उपनिरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय है और रामपुर से दिल्ली तक सप्लाई करता था। दिल्ली में नारकोटिक्स टीम...