नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- दिल्ली के नांगलोई इलाके में बुधवार को हुई एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मंगलवार की रात ट्रक चालकों से लूटमार की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद तीनों बदमाशों को किरारी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान तीन में से दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है, जबकि इस दौरान एक सब-इंस्पेक्टर की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बाल-बाल बच गई। उन्हें बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय राजेश, 24 वर्षीय खुर्शीद और 24 वर्षीय नितिन के रूप में हुई है। इनमें से राजेश और खुर्श...