पीटीआई, अगस्त 27 -- दिल्ली पुलिस ने एक मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। ये रैकेट दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर कमजोर नाबालिगों और मजदूरों का शोषण करता था। लोगों को जबरन, बिना वेतन के घरेलू काम और बंधुआ मजदूरी के लिए जम्मू-कश्मीर ले जाता था। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन नाबालिगों को छुड़ाया गया है। इस रैकेट में दलालों और प्लेसमेंट एजेंटों का एक विशाल नेटवर्क शामिल था, जो रेलवे स्टेशनों पर कमजोर नाबालिगों और मजदूरों को निशाना बनाते थे। डीसीपी हरेश्वर स्वामी के अनुसार, यह गिरोह हर आदमी 20000 से 25000 रुपये और हर महिला 40000 से 60000 रुपये वसूलता था। यह भी पढ़ें- दिल्ली में मेट्रो के आगे कूद गई 55 साल की महिला, सीलमपुर स्टेशन पर हुआ हादसा यह भी पढ़ें- ED के अधिकारी ने मेरा बयान व्हाट्सऐप पर शे...