नई दिल्ली, फरवरी 23 -- दिल्ली पुलिस ने नीरज बवाना गिरोह के एक संदिग्ध सहयोगी को हरि नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी दीपक शर्मा (28) को आर्म्स एक्ट के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि दीपक शर्मा हरि नगर में छिपा हुआ है। सूत्र ने पुलिस को यह भी बताया था कि दीपक शर्मा अपने एक सहयोगी से मिलने वाला था। इस खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाया और 20 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दीपक शर्मा का आपराधिक गतिविधियों का इतिहास रहा है। वह बवाना गिरोह के प्रमुख सदस्य राकेश उर्फ ​​सनी का करीबी सहयोगी बताय जाता है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कई पुलिस थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपी दीपक शर्मा कोर्ट से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। ...