नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, जुलाई 4 -- दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार तड़के कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग से जुड़े दो शूटरों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। एनकाउंटर के दौरान दोनोंं ओर से कई राउंड फायरिंंग की गई। पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें दबोच लिया गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है। इनमें से एक शूटर दिल्ली के बवाना में हुई गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल था। पुलिस द्वारा इन बदमाशोंं के पास से दो देसी तमंचे और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस दीपक की हत्या के पीछे का मकसद जानने को जल्द ही दोनों अपराधियों से पूछताछ करेगी। गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे दीपक (43) की बीते शुक्रवार सुबह बवाना इलाके में अज्ञ...