नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिल्ली पुलिस ने दिवाली के त्योहार के मद्देनजर शनिवार को वीकेंड पर राजधानी में ट्रैफिक और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 23,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को लगाया। इसमें ट्रैफिक पुलिस के अलावा जिला पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के जवान भी शामिल हैं। पुलिस ने प्रमुख बाजारों, व्यावसायिक क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी, लेकिन इसके बावजूद मध्य और दक्षिणी दिल्ली में खासकर शॉपिंग सेंटरों और बाजारों की ओर जाने वाली सड़कों पर ट्रैफिक जाम जारी रहा। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय त्यागी ने कहा कि प्रमुख चौराहों, बाजारों और मुख्य सड़कों पर 3500 से अधिक ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए थे, जबकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस और...