नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- केंद्र सरकार के 'मेक इन इंडिया' अभियान को मजबूती देने के क्रम में दिल्ली पुलिस ने पिछले पांच सालों में केवल स्वदेशी हथियारों की खरीद पर जोर दिया है। इस दौरान एक भी विदेशी हथियार नहीं खरीदा गया। इस कदम से पुलिस की ऑपरेशनल क्षमता बढ़ी है और देश में देसी उत्पादन को बढ़ावा मिला है।पिछले पांच सालों में खरीदे 3,770 स्वदेशी हथियार दिल्ली पुलिस ने कुल 3,770 देसी हथियार प्राप्त किए हैं। इनमें 1770 नई 9 एमएम ऑटो पिस्टल और 2000 जॉइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (JVPC) शामिल हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'ये खरीदारी हमारी तैयारियों को मजबूत कर रही है और राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है। पिछले पांच वर्षों में विदेशी हथियारों की कोई खरीद नहीं हुई।' सेना की तरह पुलिस भी आत्मनिर्भर द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अन...