नई दिल्ली, जुलाई 16 -- दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया है। ये घुसपैठी साल 2017 से भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। इन घुसपैठियों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। ये लोग दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे थे। हरियाणा में ईंट भट्टे पर काम करने के बाद हाल ही में ये घुसपैठी राष्ट्रीय राजधानी के पालम इलाके में आए थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट मिलने पर की गई। दक्षिण पश्चिम जिले के ऑपरेशन सेल की टीम ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इन घुसपैठियों की पहचान आकाश (26), चमिली खातून (26), मोहम्मद नाहिम (27), हलीमा बेगम (40) और मोहम्मद उस्मान (13) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अवैध बांग्लादेशी घुसपैठी पालम गांव इलाके में घूम रहे हैं। इस जानकारी ...