नई दिल्ली, जुलाई 20 -- दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में आउटर नार्थ स्पेशल स्टाफ ने शनिवार रात प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में छापा मार कर जुआ खेल रहे सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक पार्षद और दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 4.35 लाख रुपये बरामद किए हैं। एफआईआर के अनुसार, स्पेशल स्टाफ को कादीपुर गांव स्थित प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में जुआ खिलाए जाने की सूचना मिली थी। इस पर स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा ने रात आठ बजे दफ्तर पर छापा मारा। मौके पर पार्षद समेत 7 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। कार्रवाई के दौरान दिलशाद खान नाम का शख्स भागने में सफल रहा। आरोपियों में जुए का संचालन करने वाला पूरन चुग भी शामिल है। दफ्तर भी उसी का है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी को थाने से जमानत दे दी गई है। मौके पर मिली दो महिला...