नई दिल्ली। एचटी संवाददाता, फरवरी 14 -- जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) में अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को 14 छात्रों को हिरासत में ले लिया। यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय द्वारा कुछ छात्रों को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के खिलाफ 3 दिन पहले किया गया था। कथित झड़प विश्वविद्यालय की संपत्ति को 'तोड़फोड़' करने के आरोप में 6 छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा सस्पेंड किए जाने के करीब 5 घंटे बाद हुई। कथित झड़प विश्वविद्यालय की संपत्ति में 'तोड़फोड़' करने के आरोप में 6 छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा सस्पेंड किए जाने के लगभग 5 घंटे बाद हुई। जेएमआई प्रशासन ने एक बयान में प्रदर्शनकारियों पर केंद्रीय कैंटीन सहित विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सुरक्षा सलाहकार (ऑफिस) के गेट को तोड़ने, दीवारों को...