नई दिल्ली। एएनआई, जुलाई 4 -- गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे दीपक की हत्या में शामिल दो अपराधियों को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गुरुवार देर रात शाहबाद डेयरी में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशोंं के पैरों में गोली लगी है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान विजय और सोमवीर के रूप में हुई है। पुलिस दीपक की हत्या के पीछे का मकसद जानने को जल्द ही दोनों अपराधियों से पूछताछ करेगी। दोनों बदमाश कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। गैंगस्टर मंजीत महल के भांजे दीपक (43) की बीते शुक्रवार सुबह बवाना इलाके में अज्ञात हमलावरों ने उसकी बेटी के सामने गोली मारकर हत्या कर दी। हमले में उसकी 10 वर्षीय बेटी भी गोली लगने से घायल हो गई थी। हत्या वाले दिन दीपक अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गया था तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गो...