नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, का.सं.। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने 121 बांग्लादेशियों को गत सप्ताह पकड़कर वापस भेजा है। इनके खिलाफ नरेला थाने में केस दर्ज करके अवैध रूप से दिल्ली में इन्हें लाने वाले सिंडिकेट के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने बताया कि सभी आरोपियों को एफआरआरओ के समक्ष पेश करने के बाद उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है। पुलिस ने पांच भारतीय नागरिकों से भी पूछताछ की है। इन लोगों ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों को किराए पर कमरा दिया था। इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए नोटिस भी जारी किया है। जिले में अवैध रूप से रह रहे 831 संदिग्ध बांग्लादेशियों की जांच के दौरान 121 आरोपियों को पकड़ा गया। यह लोग किसी न किसी अवैध माध्यम से दिल्ली में आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...