नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली पुलिस की टीम ने हथियार बनाने और तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पहली बार एक अवैध कारतूस बनाने वाली फैक्ट्री का भी भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के उपायुक्त अमित कौशिक ने बताया- 22 तारीख को हमें सूचना मिली कि एक आदमी गाजीपुर की तरफ आ सकता है। उसके द्वारा हथियार सप्लाई करने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुनील तेवतिया नामक बदमाश को गिरफ्तार किया। उसके पास 4 पिस्टल और 166 राउंड कार्टिलेज बरामद हुए। उससे पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर पुलिस की टीम ने यूपी के रामपुर से दूसरे साथी को गिरफ्तार किया। दुसरे साथी ने मुरादाबाद स्थित सप्लायर के बा...