डॉ रमेश त्रिपाठी, अक्टूबर 9 -- दिल्ली पुलिस ने राजधानी में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 369.1 किलाग्राम अवैध पटाखा जब्त किया है, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमे से मध्य जिला पुलिस ने कमला मार्केट इलाके में 177.1 किलो पटाखा के साथ 3 लोगों को पकड़ा है्र जबकि क्राइम ब्रांच ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में 192 किलो पटाखा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मध्य जिला पुलिस की टीम ने 177.1 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन वाहन जब्त किए गए। दरअसल पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कमला मार्केट के पास जाल बिछाया और रतनदीप, तुषार और साहिल नामक तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो अपने-अपने वाहनों में अवैध पटाखे लेकर जा रहे थे। इसके बाद तीनों के खिलाफ इस संबंध में धारा 223(बी) बीएनएस और...