नई दिल्ली, जून 29 -- नई दिल्ली, का.सं.। पूर्वी जिला स्पेशल स्टाफ ने जिले में अभियान चलाकर 83 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियों में 33 नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि कुल 83 बांग्लादेशियों में 44 महिलाएं व 39 पुरुष शामिल हैं। सभी आरोपी बांग्लादेश के कुड़िग्राम व तांगल जिलों के रहने वाले हैं। ये सभी मंडावली, मयूर विहार, कल्याणपुरी, गाजीपुर व आनंद विहार इलाकों में बिना किसी वैध भारतीय कागजात के अवैध रूप से रह रहे थे। जांच में पता चला कि सभी आरोपी नदियों के माध्यम से अवैध रूप से भारत की सीमाओं में दाखिल हुए थे। इसके बाद ट्रेन से दिल्ली आए। 24 जून को स्पेशल स्टाफ इंचार्ज जितेंद्र मलिक की टीम ने सूचना के आधार पर पूरे जिले में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की और उक्त आरोपियों को हिरास...