रामपुर, जून 15 -- नगर पंचायत दढ़ियाल निवासी एक युवक दिल्ली में रहकर सोफा सेट बनाने की फैक्ट्री में मजदूरी पर काम करता था। कि वहां से बीते दिनों युवक सोफा सेट बनाने की मशीन को चुरा ले गया। घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फैक्ट्री स्वामी ने मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दे दी। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर का एक युवक शोएब पुत्र मोहम्मद अली निवासी मोहल्ला दरगाह शरीफ दिल्ली की एक फैक्ट्री से सोफा सेट बनाने की मशीन चुरा लाया है। चोरी की घटना में साफ हो गया कि आरोपी शोएब ही है। जिसकी तलाश में हम दढ़ियाल चौकी आए हैं। लेकिन वह घर पर नहीं मिला और फोन भी उसका स्विच ऑफ है। चौकी दढ़ियाल उप निरीक्षक मुनीष मिश्रा ने बताया दिल्ली से दो पुलिस वाले आए थे। जिनको लेकर हम शोएब के घर गए लेकिन वह घर से फ...