नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। जिसे थोड़ी दूर पीछा करके पकड़ लिया गया। पुलिस को बाइक सवार एक आरोपी के पास से देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। बाइक को भी जब्त कर लिया गया। इसके बाद जब पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी तो दोनों चलती गाड़ी से कूद गए जिसमें उन्हें चोटे आईं। पुलिस ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान एक बदमाश की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे नियमित मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग के दौरान, हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह और कांस्टेबल नितेश ने मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या DL9SBX7699) पर सवार दो व्यक्तियों को संदिग्ध व्यवहार करते देखा। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो दोनों ने भा...