नई दिल्ली, मई 21 -- दिल्ली पुलिस अकादमी से 1,240 महिला समेत 2,780 कांस्टेबल का एक नया बैच मंगलवार को पास हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस बैच में विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के जवान शामिल हैं। भर्ती होने वालों में 71 एमएससी, आठ एमबीए और 24 एमकॉम डिग्रीधारक समेत 296 स्नातकोत्तर हैं। दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया कि 24 जवानों के पास इंजीनियरिंग की डिग्री (बीटेक), तीन के पास लॉ की डिग्री (एलएलबी) और 137 के पास बीएड की योग्यता है, जिससे बल में समृद्ध शैक्षणिक विविधता आई है। सभी कांस्टेबल को व्यापक विषयों पर कठोर प्रशिक्षण दिया गया ताकि उन्हें 21वीं सदी की पुलिसिंग की तमाम चुनौतियों से निटपने के लिए तैयार किया जा सके। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाठ्यक्रम में नए आपराधिक कानून, संवैधानिक अध्ययन, आपराधिकी, फॉरेंसिक विज्ञान और...