बदायूं, फरवरी 28 -- दिल्ली के द्वारका इलाके के छावला थाने में हुई चोरी के मामले में चोरी के आरोपी प्रदीप को रिमांड पर लेकर पुलिस उसके साथी की तलाश में वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव जुलैहपुर पहुंची। वहां पुलिस ने प्रदीप के घर से चोरी की रकम में से 66 हजार रुपये बरामद किए। इस दौरान प्रदीप के पिता कल्याण सिंह का पुलिस से विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी। काफी समझाने के बाद वे बाहर आ गए। वजीरगंज थाना पुलिस ने प्रदीप के परिवार वालों को समझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस प्रदीप को अपने साथ वापस ले गई। प्रदीप के पिता कल्याण सिंह ने बताया कि जब दिल्ली पुलिस प्रदीप को लेकर आई, तो उसने परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी की, जिससे विवाद हो गया। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद हंगामा हुआ। क...