नई दिल्ली, जनवरी 10 -- दिल्ली पुलिस ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में पुरानी दुश्मनी के चलते एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन भाइयों को बिहार के बेगुसराय से गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मनीष, राजेश उर्फ ​​हड्डी और राजा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पिछले साल सितंबर से फरार थे। पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या), 109(1) (हत्या का प्रयास) और 3(5) (साझा मंशा) के तहत दर्ज एक मामले में उनकी तलाश थी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली की एक अदालत ने पहले ही उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे।क्या था मामला अकबर नामक व्यक्ति की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने पहले हुए झगड़े को लेकर उसे और उसके भाई राजा को धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दि...