नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, अप्रैल 5 -- दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर अपने साथियों के साथ ख्याला इलाके से कारोबारियों का अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर 96 हजार रुपये भी वसूल लिए। पीड़ित जब अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटे तो पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल आशीष वर्तमान में मध्य जिला की पुलिस लाइन में तैनात है। आशीष की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित जिले में दे दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिरसा का रहने वाला सागर पेशे से कारोबारी है। उसे पुरानी कार खरीदनी थी, इसलिए अपने दोस्त आरजू कुमार के साथ 2 अप्रैल की सुबह पश्चिम विहार स्थित होटल में पहुंचा। एफआईआर के अनुसार आरजू सुबह 7 बजे होटल से ख...