नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली के नॉर्थ जिले की सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में तैनात एसएचओ की विदाई एकदम खास रही। खास बात की वजह, जनता से उनका जुड़ाव और लोगों में उनके लिए प्यार ही था। इसलिए तबादले की खबर बाहर आई और उनके जाने का वक्त हुआ तो सड़क पर उनके चाहने वालों का तांता लग गया। ढोल-नगाड़े, फूल-माला के साथ लोगों ने उनकी विदाई की। इस बीच कई महिलाएं और पुरुष उनको लिपटकर रोते भी दिखे। इस पूरी विदाई समारोह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से घूमने लगे। आइए आगे पढ़ते हैं, एसएचओ राम मनोहर मिश्रा के किस्से।अपनी आवाज से बनाया दिलों में घर लोगों के मुताबिक इंस्पेक्टर मिश्रा के संबंध आम जनता से पुलिस की हैसियत की हैसियत से कहीं आगे थे। स्थानीय लोग उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानने लगे थे। अपनी पुलिस की ड्यूटी निभाने के अलावा उन्होंने गायकी के ...