नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- दिल्ली पुलिस के एक एएसआई पर महिला से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। इसको लेकर लोग थाने पर इकट्ठा हो गए और एएसआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। एएसआई को जिला लाइन भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में छापेमारी के दौरान एक महिला के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक पुलिस अधिकारी को जिला लाइन भेज दिया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे एक पीसीआर कॉल आई। इसमें एसएलसी इलाके की एक दुकान पर अवैध शराब की बिक्री और सेवन का आरोप लगाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर से अवैध शराब जब्त की। अधिकारी ने बताया कि लगभग दो घंटे बाद उसी थाने में उसी दुकान से जुड़ी एक महिला की ओर से एक और पीसीआर ...