गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाही ने महिला के कुडंल छीन लिए। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। सोमवार देर रात आरोपी ने नशे में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में रहने वाली रंजना भट्ट सोमवार देर रात खरीददारी के बाद घर लौट रही थी। रात करीब साढ़े 11 बजे एक बदमाश पैदल उनके पास से गुजरा और उनके कुंडल छीनकर भागने लगा। कुंडल छीनने के चलते महिला के कान चोटिल हो गए। बावजूद इसके वह शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए दौड़ने लगीं। आगे एक व्यक्ति ने कुंडल छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ते ही आरोपी गिर पड़ा, जिसके बाद पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले आई। यहां महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर ...