नोएडा, सितम्बर 11 -- दादरी, संवाददाता। दादरी क्षेत्र के चिटहेरा गांव में शराब के नशे में दिल्ली पुलिस का सिपाही और एक युवक शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद सिपाही ने युवक के साथ मारपीट कर अवैध पिस्तौल तान दी। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चिटहेरा गांव के रहने वाला मनोज भाटी जीटी रोड पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाता है। मनोज ने बुधवार देर रात को पुलिस को सूचना दी थी कि पड़ोसी विकास पुत्र रणवीर ने घर में घुसकर परिवार के लोगों पर हमला कर दिया है। विकास दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। विकास द्वारा घर में मौजूद लोगों के सर में पिस्तौल की बट से हमला किया गया, जिसमें दो लोगों के सिर में चोटें आईं। वहीं, पुलिस ने बताया कि दोनों पक्ष पड़ोसी हैं। विकास और पड़ोसी युवक शराब पी रहे थे। शराब प...