बुलंदशहर, दिसम्बर 18 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलसूरी निवासी दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही की बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गांव बिलसूरी निवासी किसान वीरेंद्र सिंह का पुत्र अनूप सिंह (33 वर्ष) दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। वह पांच दिन की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था। परिजनों के अनुसार बुधवार रात भोजन करने के बाद अनूप सिंह सो गया था। देर रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपा...