नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा उन्हें नोटिस जारी करने पर हैरानी जताई। उपमुख्यमंत्री ने इसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने वाला राजनीति से प्रेरित उत्पीड़न करार दिया। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि ईडी पहले ही मुझे समन भेज चुकी थी और मैंने उनके सभी सवालों का जवाब दिया था। ईडी ने मुझे और मेरे भाई (पूर्व सांसद डी के सुरेश) को भी बुलाया था। शिवकुमार ने ईडी द्वारा अपनी जांच पूरी करने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा एक अलग मामला दर्ज करने की वैधता और जरूरत पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आरोपपत्र ईडी द्वारा दाखिल किया जा चुका है। तो फिर पुलिस एक...