नई दिल्ली। रमेश त्रिपाठी, सितम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस जल्द ही अत्याधुनिक और बेहद हल्की बुलेट फ्रूफ जैकेट और हेलमेट से लैस होने जा रही है। 360 डिग्री सुरक्षा कवच प्रदान करने वाले इन अत्याधुनिक सुरक्षा सामानों को डीआरडीओ और आईआईटी दिल्ली ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। पुलिस के जवानों की सुरक्षा को किसी भी आपातकलीन स्थिति से निपटने के दौरान और सुरक्षित बनाने को लेकर उठाए जा रहे कदम के तहत दिल्ली पुलिस फिलहाल आठ-आठ हजार जैकेट व हेलमेट ले रही है। इसे लेकर निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और साल के अंत तक ये पुलिस को उपलब्ध होने की उम्मीद है। पुलिस के अनुसार, इसका इस्तेमाल विशेष रूप से ऐसे ऑपरेशनों के लिए किया जाएगा, जहां पुलिस बल को बार-बार गोलियों का सामना करने की आशंका रहती है। जैसे किसी आतंकी ऑपरेशन, किसी उपद्रव के दाैरान भीड़ को काबू करने...