नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- -- वाहनों में 260 दोपहिया व 85 चारपहिया वाहन शामिल नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास स्थित दिल्ली पुलिस के वजीराबाद ट्रेनिंग सेंटर में बने मालखाने में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 260 दोपहिया व 85 चारपहिया वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और इसके बाद काफी देर तक कूलिंग का काम किया गया। इसके अलावा सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया। गनीमत यह रही कि मालखाने में कोई शख्स मौजूद नहीं था और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मालखाने में आग लगने के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मालखाने के जिस हिस्से में आग लगी थी, वहां दक्षिणी जिला पुलि...