बागपत, अगस्त 16 -- छपरौली थाना क्षेत्र के चांदनहेड़ी गांव निवासी दिल्ली पुलिस के जवान ने दो लाख रुपये के इनामी रहे कुख्यात बदमाश सुक्रमपाल के परिजनों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि वह अपनी जमीन बेचना चाहते हैं, लेकिन बदमाश उसकी जमीन खरीदने वाले लोगों को गोली मारने की धमकी देकर डरा देते हैं। जिसके चलते उसकी जमीन नहीं बिक पा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। चांदनहेडी निवासी विजय मलिक ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। वर्ष 2013 में मेरी पत्नी वर्षा व मेरे मित्र की पत्नी मीनू ने गांव में ही नरेन्द्र की लगभग सात बीघा जमीन खरीदी थी। वर्ष 2023 में उसने मीनू का हिस्सा भी खरीद लिया था। अब उक्त जमीन का समस्त भाग मेरे व मेरी पत्नी वर्षा के नाम पर है। बताया कि उक्त जमीन को...