रमेश त्रिपाठी, सितम्बर 23 -- दिल्ली पुलिस के साथ हुई एक मुठभेड़ में 'माया गैंग' के सरगना के पैर में गोली लग गई। दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस ने लूट, झपटमारी और पुलिस पर फायरिंग सहित करीब 20 से ज्यादा वारदातों में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी सागर उर्फ माया के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे काबू किया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के कब्जे से पिस्टल और कारतूस के अलावा चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। जांच में पता चला है कि आरोपी फिल्म 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में 'माया' के किरदार से प्रभावित था और वह 'माया भाई' बनना चाहता था। इसलिए उसने अपने गैंग का नाम भी 'माया' ही रखा और उसने गैंग का लोगो 'माया, मौत का दूसरा नाम' रखा। खास बात यह है कि इस गैंग के हर बदमाश ने 'मौत' शब्द का टैटू क...