नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बहादुरी का परिचय देने वाले सिपाही करतार सिंह को आउट ऑफ टर्न पदोन्नति देकर हवलदार बना दिया। यह पहला अवसर है जब किसी पुलिसकर्मी को सीधे पुलिस आयुक्त ने पदोन्नति दी है। इससे पहले ऐसी पदोन्नति बोर्ड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाती थी। कमिश्नर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य अन्य पुलिसकर्मियों को भी अपराधियों से लड़ने में साहसिक पहल के लिए प्रेरित करना है। घटना 31 जुलाई की रात की है। करतार सिंह इलाके में चोरी की वारदातों को रोकने के लिए गश्त कर रहे थे। तड़के लगभग चार बजे उन्होंने मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को देखा। रुकने का इशारा करने पर वे भागने लगे। इसके बाद तरतार सिंह ने संदिग्धों का पीछा शुरू किया। कई कॉलोनियों में करीब 30 मिनट तक पीछा करने के बाद खेल गांव में संदिग्ध...