मेरठ, सितम्बर 10 -- उमरा करके लौट रहे सहारनपुर के लोगों के साथ दिल्ली में हुई घटना की अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। युवा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष बदर अली आज दिल्ली पहुंचकर दिल्ली पुलिस के अफसर से वार्ता करेंगे। बदर अली ने बताया दो दिन से वह पंजाब में है और जमीयत उलेमा ए हिंद के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती आजाद एवं अन्य पदाधिकारी के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत सामग्री वितरित करने में जुटे हैं। जैसे ही सहारनपुर के उमरा करके लौट रहे लोगों के साथ दिल्ली में एक मंदिर के सामने घटना की जानकारी मिली थी। उसके बाद घटना से संबंधित मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए डीसीपी डिस्ट्रिक्ट नॉर्थ दिल्ली को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दिलाई गई थी। मंगलवार शाम तक भी दिल्ली पु...