नई दिल्ली। राजन शर्मा, अक्टूबर 26 -- राजधानी दिल्ली में इन दिनों बदमाशों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर का सिलसिला लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस के साउथ ईस्ट जिले की एसटीएफ टीम ने शनिवार रात बदरपुर इलाके में हुए एक एनकाउंटर के बाद हथियार बंद डकैती के मामले में वॉन्टेड 23 साल के एक बदमाश हिमांशु को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान दाहिने पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हिमांशु के पास से एक .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चार खाली खोल बरामद किए, जिनमें से दो आरोपी ने और दो पुलिस ने चलाए थे। यह भी पढ़ें- दिल्ली में सुबह-सुबह हुए 2 एनकाउंटर, वॉन्टेड बदमाश कोकू समेत 4 को लगी गोली पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब 9.20 बजे एक सूचना मिली थी कि ह...