नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में पुलिसिंग को सुदृढ़ करने के लिए गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की 26 नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 653.46 करोड़ रुपये की प्रशासनिक और व्यय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसे दिल्ली पुलिस के भवन ढांचे को आधुनिक और मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। मंजूर की गई परियोजनाओं में 18 पुलिस स्टेशन, सात पुलिस चौकियां, एक महिला छात्रावास और 180 कर्मचारी आवासों का निर्माण शामिल है। इनका उद्देश्य पुलिस बल को बेहतर कार्यस्थल और आवासीय सुविधाएं प्रदान करना है ताकि उनके कार्य प्रदर्शन और जीवन स्तर में सुधार हो सके। कई थाने अभी किराए की इमारतों या अस्थाई ढांचों में संचालित हो रहे हैं, वहीं महिला पुलिसकर्मियों के लिए छात्रावास क...