गाजीपुर, फरवरी 13 -- गाजीपुर। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर ठगी के मामले में बिहार से एक आरोपी को पकड़कर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली ले जा रही थी। बुधवार की रात को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान आरोपी फरार हो गया। सूचना पर भांवरकोल पुलिस ने क्षेत्र में जांच की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बिहार के मधेपुरा निवासी विपिन कुमार को पटना से गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा रही थी। आरोपी को पटना के एसीजीएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर सीजीएम पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाना था। बुधवार की रात को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास ढाबे पर खाना खाने के बाद पुलिस आरोपी को गाड़ी में बैठाने की तैयारी कर रही थी, तभी वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी विपिन ...